बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
राजस्थानी साहित्यकार मोहनलाल गहलोत का नागरिक अभिनंदन समारोह संपन्न

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा, 8 जुलाई 2025:
राजस्थानी साहित्य कला परिषद, बालोतरा द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार मोहनलाल गहलोत का भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह रुणीजा धाम के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वामी आर्य वेश (प्रधान, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली) के पावन सानिध्य में साहित्य, संस्कृति और संस्कारों पर विचार रखे गए। उन्होंने कहा कि साहित्यकार समाज को दिशा देने का कार्य करता है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पी. आर. मिर्धा, और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने गहलोत जी की 25वीं पुस्तक “ऑर्योउधेश्य रत्न माला” का विमोचन किया।
कई सामाजिक संस्थाओं और संगठनों ने भी उनका सम्मान किया। समारोह में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। संचालन प्रमेन्द्र बाफना और राजेन्द्र गहलोत ने किया तथा आभार मुकेश गहलोत ने जताया।