उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

विधायक शिव अरोरा की चाणक्य नीति हुई कामयाब! सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी मे ममता बजाज पत्नी राजेश बजाज व हरनीत कौर पत्नी गुरबाज सिंह ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास को समर्थन का किया ऐलान, लेगे नाम वापसी

MLA Shiv Arora's Chanakya Niti proved successful! In the presence of MP Ajay Bhatt, Mamta Bajaj, wife of Rajesh Bajaj and Harneet Kaur, wife of Gurbaj Singh, announced their support to BJP-backed candidate Amita Vishwas and will withdraw their names

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर। पंचायत चुनाव की उठा पटक मे रूठने मानाने का दौर हुआ शुरू, तो वही खानपुर पूर्व सीट पर भाजपा प्रत्याशी अमिता विश्वास के सामने बागी होकर दो बार के जिला पंचायत ममता बजाज पत्नी राजेश बजाज जो बागी होकर पर्चा भरा था, तो वही विधायक शिव अरोरा ने अपनी चाणक्य नीति से मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास की पत्नी अमिता विश्वास की राह आसान करते हुऐ राजेश बजाज को मानाने कामयाबी हासिल, जिसके चलते महेशपुर गांव राजेश बजाज आवास के पास एक बड़ी बैठक हुई जिसमे नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा स्वयं पहुँचे, तो वही सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा की मौजूदी मे ममता बजाज राजेश बजाज ने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा को दिखाते अधिकृत प्रत्याशी अमिता विश्वास को अपना समर्थन देने का ऐलान किया व उनके पक्ष मे पर्चा वापसी लेने की बात कही।

सांसद अजय भट्ट ने राजेश बजाज को माला पहनाकर उनकी निष्ठां के लिये शुभकामनायें दी, ओर कहा भाजपा के कार्यकर्त्ता की यही पहचान है कि वह अपनी विचारधारा के विपरीत कार्य नही करता निश्चित रूप से अमिता विश्वास को राजेश बजाज के समर्थन से काफ़ी मजबूती मिलेगी ओर इस खानपुर सीट को भाजपा अवश्य जीतेगी व दूसरे प्रत्याशी गुरबाज सिंह ने भाजपा समार्थित प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया निश्चित रूप से यह भाजपा की सरकार के प्रति उनकी निष्ठां है इससे अमिता विश्वास को मजबूती मिलेगी।

वही इस रणनीति के पीछे विधायक शिव अरोरा की कूटनीति मानी जा रही है जिन्होंने ममता बजाज पत्नी राजेश बजाज को अमिता विश्वास के समर्थन मे बैठने मे कामयाबी हासिल की जबकि ऐसा देखने मे कम आता है जो दो बार जिला पंचायत सदस्य रहा हो वह ऐसे चुनाव मैदान से हट जाये, निश्चित तोर पर यह विधायक शिव अरोरा की कार्यशैली ही है जिसके चलते अमिता विश्वास की जीत की राह काफ़ी हद तक आसान होंगी।

विधायक शिव अरोरा ने कहा राजेश बजाज पार्टी के पुराने नेता है ओर उनका परिवार दशकों से पार्टी से जुडा है निश्चित रूप से उनके मान सम्मान की चिंता हमारा दायित्व है ओर वह अब अमिता विश्वास को समर्थन करते हुऐ भाजपा प्रत्याशी को मजबूत करने का कार्य करेंगे ओर हम पहले से भी अधिक वोट से यह खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट जीतेंगे।

वही विधायक शिव अरोरा ने पूर्व विधायक समार्थित निर्दलीय प्रत्याशी हरनीत कौर पत्नी गुरबाज सिंह को भाजपा के पक्ष मे लाने मे कामयाब रहे ओर धौलपुर स्थित एक प्रतिष्ठान मे उन्होंने भी अमिता विश्वास को अपने समर्थकों संग समर्थन का ऐलान किया।

निश्चित तोर पर दोनों प्रत्याशी के समर्थन मे आने से अमिता विश्वास को मजबूती मिलेगी है ओर बड़े अंतर से भाजपा जीतेगी ऐसा विधायक ने विश्वास व्यक्त किया।

इस दौरान सरदार सिंह चावला, जगदीश विश्वास, मनमोहन वाधवा, अवतार सिंह चावला, हरपाल चावला, गुरनाम कालड़ा,विपिन जल्होत्रा, अंकित बठला, विनोद बत्रा, सरिता चौधरी, रामप्रसाद मंडल, ठाकुर विश्वास, मनीष मुंजाल, किरन विर्क, अनमोल विर्क, विपल्व, रोबिन सरकार, अरविन्द, मयंक कक्कड़, प्रेम सिंह, पारस बजाज, महेंद्र आर्य, सुब्रत, विकास सागर, डम्मी चोपड़ा, सूरज, मनीष व अन्य समर्थक मौजूद रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button