जयपुरबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के गोल्डन जुबली समारोह में रीजन 6 के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित गोल्डन जुबली समारोह के अंतर्गत “सेल्यूट कार्यक्रम” में रीजन 6 के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया, रीजन सचिव महेंद्र चोपड़ा, जॉन चेयरमैन पवन नाहटा और अनिल जैन का भव्य सम्मान किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन व महासचिव अशोक गोयल के नेतृत्व की सराहना करते हुए ओम बांठिया ने कहा कि रीजन 6 के अंतर्गत शिवगंज, सुमेरपुर, आबूरोड, जालौर, आहोर, फालना, बालोतरा, बाड़मेर, खंडप एवं पाली केंद्रों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण एवं जनसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हो रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजिका वीरा रश्मि सारस्वत व अल्का दुधेड़िया की टीम द्वारा भव्य आयोजन के लिए सभी अतिथियों ने आभार व्यक्त किया। समारोह में रीजन 6 के 63 वीर-वीरा सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने रीजन 6 की टीम को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।