बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
बायतु विधायक हरीश चौधरी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बगतावर दान जी चारण के निधन पर जताया शोक

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
इकड़ानी (बालोतरा)। बायतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर बगतावर दान जी चारण के निधन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समाज में शोक की लहर है। बायतु विधायक हरीश चौधरी उनके निवास इकड़ानी पहुंचे और गहरी संवेदना व्यक्त की। चौधरी की आंखें नम हो गईं और उन्होंने भावुक स्वर में कहा, “बगतावर दान जी मेरे धर्म भाई जैसे थे।” उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता न केवल कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता थे, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी उनकी भागीदारी उल्लेखनीय थी। इस दुखद अवसर पर उनके पुत्र, पोते, परिजन, कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।