खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
अंत्योदय के संकल्प की सच्ची मिसाल
आपसी सहमति से समाधान – अंत्योदय की ओर एक सफल कदम एक छोटा कदम, बड़ी राहत — यही है सुशासन का असली स्वरूप

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
खैरथल-तिजारा, 2 जुलाई। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत उपखंड तिजारा की तहसील तिजारा, ग्राम पंचायत ईशरोदा में जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक शासन की सेवाएं पहुँचाना और तुरंत समाधान उपलब्ध कराना था।
शिविर के दौरान ग्राम पंचायत ईशरोदा के निवासी रामावतार एवं सुनीता देवी ने आपसी सहमति से पारिवारिक भूमि के विभाजन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए मौके पर ही दोनों पक्षों की सहमति से विभाजन प्रस्ताव तैयार किया और उसका तुरंत निस्तारण कर दिया।
यह कार्य न केवल प्रशासन की सक्रियता का प्रमाण है, बल्कि यह अंत्योदय के उस आदर्श को भी साकार करता है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को समय पर न्याय और सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इस तत्काल समाधान से दोनों आवेदकों को समय और संसाधनों की बचत हुई और वर्षों पुरानी समस्या का समाधान कुछ ही घंटों में हो सका।
स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री भजनलाल शर्मा की इस सराहनीय पहल पर गहरी संतुष्टि व्यक्त की और भावनात्मक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सफलता ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब शासन जनभावनाओं से जुड़कर कार्य करता है, तो अंत्योदय का सपना एक वास्तविकता बन जाता है।