रुद्रपुर में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 1 से 15 तक के प्रत्याशियों की की गई घोषणा,जारी की लिस्ट में देखें भाजपा पार्टी की तरफ से किसको कहां मिली जिला पंचायत सदस्य पद हेतु लड़ने की जिम्मेदारी, आखिरकार भाजपा पार्टी के द्वारा वार्ड नंबर 17 भंगा को क्यों रक्खा गया स्वतंत्र
In Rudrapur, with the consent of State President of Bharatiya Janata Party Uttarakhand Mahendra Bhatt, candidates from ward number 1 to 15 for the post of District Panchayat Member were announced. See in the list released who got the responsibility to contest for the post of District Panchayat Member from where from the BJP Party. After all, why was Ward No. 17 Bhanga kept independent by the BJP Party?

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर…खबर देखें और जाने आखिरकार क्यों जिला पंचायत सदस्य पद की सीट वार्ड नंबर 17 भंगा में ही क्यों वार्ड के विभिन्न प्रत्याशी को स्वतंत्र किया गया । अर्थात भाजपा पार्टी की तरफ से इस वार्ड में भाजपा पार्टी की तरफ से कोई भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी नहीं होगा।
एक बड़ा सवाल पैदा होता है कि आखिर कर जहां निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष इस वार्ड नंबर 17 से चुनाव लड़ रही है तो इस वार्ड को ही क्यों भाजपा के द्वारा स्वतंत्र किया गया है । आखिरकार क्यों भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल के द्वारा ऐसी घोषणा की गई है कि इस जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 17 में भाजपा पार्टी की तरफ से कोई समर्थित प्रत्याशी नहीं होगा, होगा तो कौन होगा आखिरकार वार्ड नंबर 17 से जनता किसके सर पर जीत का ताज बंधेगी,
आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 1 से 15 तक के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 17 की सीट भंगा को भाजपा पार्टी के द्वारा स्वतंत्रता कर दिया गया है। अर्थात भाजपा पार्टी की तरफ से इस वार्ड में कोई भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी नहीं होगा।
होगा तो क्या निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के सामने भाजपा पार्टी को मजबूत कर पाएगा।
जो भी हमारी इस खबर को पढ़े वह कमेंट में अपना उत्तर जरुर दें