दिन-दहाड़े बंद घर में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर साथी सहित लालकुऑ पुलिस ने किये 02 गिरफ्तार ,सोने-चॉदी के जेवरात व अवैध तमंचा, कारतूस व बिना नम्बर मोटर साइकिल सहित दबोचा
Lalkua Police arrested 02 people including a history-sheeter and his accomplice for stealing from a closed house in broad daylight. They were caught with gold and silver jewellery, illegal pistol, cartridges and a numberless motorcycle.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
लालकुआं…लालकुआँ क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 18/06/2025 को वादी श्रीमती गीता जोशी निवासी बमेठा बंगर, हल्दुचौड़ द्वारा कोतवाली लालकुआँ में तहरीर दी गई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा दिन में घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। इस पर थाना लालकुआँ में *मु0अ0सं0 125/25, धारा 305(।)/331(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक शंकर नयाल, प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ को सौंपी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआँ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण और 30 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। दिनांक 01/07/2025 को अथक प्रयाद के उपरान्त 02 अभियुक्तों को हल्दुचौड़ क्षेत्र में चोरी का माल बेचने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी गए जेवरात व एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तों के पास से एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
*01-* नाहिद खान पुत्र ताहिर खान निवासी अलीखॅ मोहल्ला हाथा कोतवाली काशीपुर
*02-* नूरुद्दीन पुत्र अफसर आलम निवासी- कूचबिहार, काशीपुर
*अभियुक्त नाहिद खान एक शातिर एवं कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कुल 16 अभियोग दर्ज हैं, जिनमें चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की धाराएं शामिल हैं।*
*बरामदगी-* नाहिद खान से- 01 मंगलसूत्र (पीली धातु), 02 झुमके (पीली धातु), 02 पायल (सफेद धातु), 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस (315 बोर)
*नूरूद्दीन से-* 01 मंगलसूत्र (पीली धातु), 01 बिछुआ, बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक
*पूर्व आपराधिक इतिहास अभियुक्त नाहिद खान उपरोक्त*
1- मु0अ0सं0- 28/2020 धारा- 457/380/411 भा0द0वि0- चालानी थाना बाजपुर
2- मु0अ0सं0- 143/22 धारा- 08/21/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट- चालानी थाना काशीपुर
3- मु0अ0सं0- 54/2023 धारा- 457/380/411 भा0द0वि0- चालानी थाना दिनेशपुर
4- मु0अ0सं0- 17/2016 धारा- 454/380 भा0द0वि0- चालानी थाना गदरपुर
5- मु0अ0सं0- 220/2024 धारा- 454/380 भा0द0वि0- चालानी थाना काशीपुर
6- मु0अ0सं0- 196/2024 धारा- 379/411 भा0द0वि0- चालानी थाना रामनगर
7- मु0अ0सं0- 510/2023 धारा- 454/380/120 बी भा0द0वि0- चालानी थाना रामनगर
8- मु0अ0सं0- 228/2019 धारा- 454/380/411 भा0द0वि0- चालानी थाना रूद्रपुर
9- मु0अ0सं0- 189/2019 धारा- 454/380/411 भा0द0वि0- चालानी थाना रूद्रपुर
10- मु0अ0सं0- 238/2019 धारा- 3/25 शस्त्र अधि0- चालानी थाना रूद्रपुर
11- मु0अ0सं0- 64/2016 धारा- 02/3 गैंगस्टर एक्ट- चालानी थाना कुण्डा
12- मु0अ0सं0- 132/25 धारा- 305(।)/ 331(4) ठछै – चालानी थाना- धामपुर बिजनोर उ0प्र0 समेत 04 अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं।
*गिरफ्तारी टीम-*
1. उ0नि0 शंकर नयाल
2. कानि0 दलीप कुमार
3. कानि0 उमेश गिरी
4. कानि0 मनीष कुमार
5. कानि0 चन्द्रशेखर मल्होत्रा
6. कानि0 कुबेर राणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम को 2,500 रु धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।