सीआईआरसी की बालोतरा सीपीई स्टडी चैप्टर द्वारा भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं आत्मीय समारोह का आयोजन महेश टावर, बालोतरा में किया गया। यह दिन हर चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए गर्व, सम्मान और प्रोफेशनल एकता का प्रतीक है।
समारोह की शुरुआत सभी सदस्यों द्वारा स्वादिष्ट केक काटने के साथ हुई, जो ICAI की मीठी यात्रा और सदस्यों के आपसी सौहार्द का प्रतीक बना। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने व्यवसायिक उन्नयन और सामाजिक योगदान से जुड़े विचारों का आदान-प्रदान किया।
कार्यक्रम के मध्य में सभी सदस्यों ने मज़ेदार व्यंजनों का आनंद लेते हुए हंसी-ठिठोली की, और एक दूसरे के साथ खुशियों के पल साझा किए।
सीए नीरज गोयल, संयोजक ने सभा को संबोधित करते हुए ICAI की गौरवशाली यात्रा का वर्णन किया और संस्था द्वारा देश की वित्तीय व्यवस्था में दिए गए योगदान को याद किया।
सीए अभिषेक गुप्ता, सह-संयोजक ने सभी सदस्यों का सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
वरिष्ठ सदस्य सीए ओमप्रकाश बांठिया जी ने सभी सीए जनों को एकजुट रहने और प्रोफेशनल मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने की प्रेरणा दी।