बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बालोतरा CPE Chapter द्वारा 77वां सीए डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा, 1 जुलाई 2025 –

सीआईआरसी की बालोतरा सीपीई स्टडी चैप्टर द्वारा भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं आत्मीय समारोह का आयोजन महेश टावर, बालोतरा में किया गया। यह दिन हर चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए गर्व, सम्मान और प्रोफेशनल एकता का प्रतीक है।

समारोह की शुरुआत सभी सदस्यों द्वारा स्वादिष्ट केक काटने के साथ हुई, जो ICAI की मीठी यात्रा और सदस्यों के आपसी सौहार्द का प्रतीक बना। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने व्यवसायिक उन्नयन और सामाजिक योगदान से जुड़े विचारों का आदान-प्रदान किया।

कार्यक्रम के मध्य में सभी सदस्यों ने मज़ेदार व्यंजनों का आनंद लेते हुए हंसी-ठिठोली की, और एक दूसरे के साथ खुशियों के पल साझा किए।

सीए नीरज गोयल, संयोजक ने सभा को संबोधित करते हुए ICAI की गौरवशाली यात्रा का वर्णन किया और संस्था द्वारा देश की वित्तीय व्यवस्था में दिए गए योगदान को याद किया।

सीए अभिषेक गुप्ता, सह-संयोजक ने सभी सदस्यों का सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।

वरिष्ठ सदस्य सीए ओमप्रकाश बांठिया जी ने सभी सीए जनों को एकजुट रहने और प्रोफेशनल मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख सदस्यों में शामिल थे —

सीए अशोक बंसल, सीए पवन गर्ग, सीए संजय सिंघल, सीए रामकुमार सिंघल, सीए हर्षित अग्रवाल, सीए हसमुख गोगर, सीए जावेद मोहम्मद, सीए रोनक बाफना, सीए अभिषेक जिंदल, सीए विजय वडेरा, सीए उमंग अग्रवाल, सीए दिनेश कुमार, सीए आशीष गुप्ता, सीए कीर्ति ढेलारिया सहित अनेक उत्साही चार्टर्ड अकाउंटेंट्स।

कार्यक्रम का समापन एकजुटता, प्रेरणा और नये संकल्पों के साथ हुआ —

“संस्था के 77 वर्षों की विरासत को संजोते हुए, हम सब मिलकर आगे बढ़ें — मजबूत, संगठित और सेवा के लिए समर्पित।”

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button