उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

पंचायती चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस का लहराएगा परचम-बेहड़,जनता संवाद में क्षेत्रवासियों ने रखी विधायक बेहड़ के समक्ष अपनी समस्याएं

Congress will hoist its flag in the state in the Panchayat elections-Behad, in the public dialogue, the people of the area put forth their problems before MLA Behad

ब्यूरो रिपोर्ट… भानु प्रताप

किच्छा…विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव प्रारम्भ हो गया है पूरे प्रदेश में इस बार त्रिस्तरीय चुनावों में कान्ग्रेस अपना परचम लहराने वाली है .क्यूंकि लोग भाजपा के झूठे और खोकले विकास के वादों से तंग आ चुके है इसलिए हर तरफ कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनता दिखा रहा है किच्छा विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में हमारे अधिक से अधिक उम्मीदवार जीतकर आयेंगे।

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कार्यालय पर तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिस पर विधायक बेहड ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उसके निदान के आदेश पारित किए।

जिसमें क्षेत्र वासियों ने उन्हें राशन कार्ड, पेंशन,आर्थिक सहायता, बिजली, पानी , स्वास्थ्य , शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी।

बेहड ने सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया इस संबंधित समस्याओं को अधिकारियों को भेजा जायेगा और इसका हर हाल में निस्तारण किया जायेगा।

इस दौरान सिरौलीकला वार्ड न०-19 से फिरदोस सलमानी,नवी हसन,अकील अहमद,कयूम,इरशाद आमिर आदि निवासियों ने सड़क बनाये जाने,ग्राम धौराडाम से पपिंदर सिंह,अमर सिंह,जसवंत सिंह,कश्मीर सिंह आदि ने ग्राम धौराडाम नजीमाबाद में लगभग 100 मीटर सड़क निर्माण कराये जाने,वार्ड न०-12 निवासी फरजाना ने राशन कार्ड बनवाये जाने तथा वार्ड न० -11 निवासी खुशनुमा और फरीदा ने पुत्रियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग विधायक बेहड़ के समक्ष रखी।

विधायक बेहड़ ने अधिकाँश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के हल करने हेतु निर्देशित किया तथा ग्रामीण निवासियों को ग्राम पंचायती चुनाव के बाद अचार सहिंता हटने के पश्चात विकास कार्य कार्य जाने का आश्वाशन दिया।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button