श्रृद्वालुओं की भीड़ में चैन स्नैचिंग के राज का हुआ पर्दाफाश,SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देश पर एसओजी एवं मुखानी पुलिस ने पति-पत्नी सहित 03 स्नैचरों को किया गिरफ्तार, चैन व मंगलसूत्र बरामद
Chain snatching case exposed in the crowd of devotees, on the strict instructions of SSP NAINITAL Prahlad Meena, SOG and Mukhani police arrested 03 snatchers including husband and wife, chain and mangalsutra recovered

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
मुखानी… वादिनी बसंती देवी पत्नी एचडी पाण्डे निवासी विला प्रियदर्शनी विहार गैर वैशाली विठौरिया न० 1 थाना मुखानी जनपद नैनीताल द्वारा शिकायत दी कि कुछ अज्ञात संदिग्ध महिलाओ द्वारा वादिनी की सोने की चेन तथा अन्य दो व तीन महिलाओ गले के मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदना एफ. आई.आर न0 122/25 धारा 304 बी.एस.एस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 मनोज अधिकारी प्रभारी चौकी लामाचौड के सुपुर्द की गयी।
मुकदमा उपरोक्त घटना के कुशल अनावरण हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा विशेष टीम गठन के निर्देश दिये गये। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण मे टीम का गठन किया गया। थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी के अवलोकन से 03 संदिग्ध महिलायो व एक गाडी न0 डी.एल 01 ZC9704 प्रकाश में आयी व मिलने वाले सभी सम्भावित स्थानों में तलाश व अन्य पूछताछ के माध्यम से आज दिनांक 22.05.2025 को गुसाईपुर तिराहे के पास से 03 संदिग्ध अभियुक्तगणो चोरी की गयी पीली धातु की 02 चैन एवं 01 मंगलसूत्र के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पूछताछ पर अभियुक्त गणो द्वारा बताया गया कि हम कैचीधाम धूमने आये थे जिसमे उनको ऑन लाईन पता चला कि ऊँचापुल बालकनाथ मंदिर पर भागवत हो रही है जिसमे हम सब बालकनाथ मंदिर ऊँचापुल मुखानी पहुँचे जहाँ पर भीड भाड का फायदा उठाकर 02 चैन व 01 मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गये।
वर्तमान मे अभियुक्तो गणो की एक सहयोगी भावना पत्नी चन्द्रकान्त निवासी कल्याणी पूर्वी दिल्ली उम्र 35 वर्ष फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
अभियुक्ता मयूरी व सुशील कुमार आपस मे पति-पत्नी है इससे पूर्व भी दोनो हिमाचल प्रदेश के थाना कालाअम्ब जिला सिरमौर से वर्ष 2022 मे चैन स्नैचिंग मे जेल जा चुके है।
*गिरफ्तारी-*
1-मयूरी पत्नी सुशील कुमार निवासी 16/368 कल्याणपुरी दिल्ली पूर्वी उम्र-34वर्ष
2-संतोष पत्नी अनिल निवासी 12/253 कल्याणपुरी दिल्ली पूर्वी उम्र-48 वर्ष
3-सुशील कुमार पुत्र जगदीश निवासी 16/368 कल्याणपुरी दिल्ली पूर्वी उम्र 35 वर्ष
*बरामदगी-*
02 चैन पीलीधातु,
01 मंगल सूत्र पीलीधातु, स्विफ्ट- डीएल-1 ZC 9704
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी (थानाध्यक्ष मुखानी)
2- उ0नि0 संजीत राठौर (प्रभारी एस.ओ.जी.)
3- उ0नि0 मनोज अधिकारी (प्रभारी लामाचौड)
4-हे0 कानि० ललित कुमार (एस.ओ.जी.)
5-कानि0 संतोष बिष्ट (एस.ओ.जी.)
6-कानि0 अरविन्द (एस.ओ.जी.)
7-कानि0 बलवंत बिष्ट
8-कानि0 रविन्द्र खाती
9-कानि0 अनूप तिवारी
10-म0का0 सुनीता चन्द्र