अपराधउत्तर प्रदेशधर्मबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

सूचना पर रुधौली पुलिस ने पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से रास्ते को कराया खाली

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के नसीबगंज पैडा गांव में मां काली मन्दिर पर सुंदरकांड पाठ करने जा रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों रास्ता रोक रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर बजरंग दल पदाधिकारी के साथ पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस बल के साथ रास्ता तुरंत खाली कराया गया और सुंदरकांड का पाठ करवाया जा रहा है ।

साथ में नि.जिला संयोजक मन मोहन त्रिपाठी, पैडा धाम गोविन्द जी महाराज,जिला सह संयोजक राहुल जी, जिला गौ रक्षा प्रमुख स्नेह पाण्डेय जी, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख हरिप्रसाद चौधरी, जी, प्रखंड संयोजक रामनगर अजय मिश्रा जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button