देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन कर ओम बांठिया ने लिया आध्यात्मिक मार्गदर्शन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
भारत जैन महामंडल अध्यक्ष ओम बांठिया ने अणु व्रत अनुशास्ता तेरापंथ धर्म संघ के यशस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी महाराज साहब के दर्शन कर प्रेरणा पाथेय श्रवण किया। गुजरात के उदायू गांव में मंगल प्रवास के दौरान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने प्रवचन में सद्भावना, नैतिकता, व्यसन मुक्ति के विशेष प्रेरणा के साथ ही सुखी जीवन जीने के लिए संतोष धन को महत्वपूर्ण बताया। बांठिया ने बताया कि अपने विशेष सेवा के दौरान आचार्य श्री महाश्रमण जी के समक्ष अणुव्रत समिति कार्यों, के साथ ही स्थानक वासी संप्रदाय के आचार्य श्री हस्तीमल जी महाराज साहब एवं आचार्य श्री हीराचंद्र जी महाराज साहब के द्वारा श्रावक श्राविकाओं को गुण ग्राही होने की चर्चा की, जैन धर्म संघ में आपसी प्रेम सौहार्द, एकता के संदर्भ में ज्ञान वार्ता की । बालोतरा के धर्म संघ के समर्पित 94 वर्षीय संथारा साधक चंपालाल जी बालड के जीवन, वर्तमान संथारा साधक श्राविका गीता देवी नेमीचंद जी भंसाली के 30 दिवसीय तपस्या के साथ सजगता के साथ चल रहे संथारा की जानकारी दी। बांठिया ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वडनगर जन्म स्थली गृह, म्यूजियम का अवलोकन भी किया।