जोधपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
धार्मिक सेवा कार्यो से मनाई विनायकिया दम्पति ने वर्षगाँठ

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जोधपुर 15 मई 025 धार्मिक सेवा कार्यो से मनाई विनायकिया दम्पति ने वर्षगाँठ। कई संस्था संगठनों से जुड़े सेवा भावी श्रीमहावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया दम्पति ने सामायिक जीव दया प्रभु दर्शन वंदन कई धार्मिक क्रार्यक्रमो के साथ वैवाहिक वर्षगांठ मनाई । श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के प्रचार मंत्री आलोक पारख ने बताया तपागछ संघ चिंतामणि पार्श्व मंडल अखिल भारतीय जैन शवेताम्बर मूर्तिपूजक युवा महासंघ साहित्य संगम श्रीनवकार जैन सोसाइटी जैन गौरव समिति सहित कई संस्था संगठनों से जुड़े सेवा भावी समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज सुमित्रा विनायकिया के वैवाहिक वर्षगांठ सामायिक आराधना जीव दया कनैया गौशाला में गायों को चारा व प्रतिनिधि समाचार पत्र के राजकुमार भंडारी द्वारा विनायकिया दम्पति को आर्शिवाद,भंसाली भवन मे परमात्मा दर्शन वंदन करते कई धार्मिक सेवा कार्यो के साथ विनायकिया दम्पति ने वर्षगांठ मनाई व कई संस्था संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों परिजनों मित्रों आदि ने मौखिक व दुरभाष से बधाई मंगल शुभकामनाएँ प्रेषित की व विनायकिया ने सभी का तहेदिल से आभार जताया।।