उजाड़े गये 79 व्यापारियों की मुराद पुरी हुई, वेंडिंग जोन में मिली दुकानें, लॉटरी से हुआ आवंटन
The wish of 79 displaced traders was fulfilled, they got shops in the vending zone, allotment was done through lottery

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर
रूद्रपुर। जी-20 सम्मेलन के दौरान नैनीताल रोड स्थित राम मनोहर लोहिया मार्केट, सब्जी मण्डी और विधवानी मार्केट से उजाड़े गये दुकानदारों की मुराद आज पूरी हो गयी। 79 दुकानदारों को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने लाटरी के माध्यम से वेंडिंग जोन में बनी दुकानों का आवंटन किया।
मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लॉटरी पद्धति से दुकानों का आवंटन किया गया। महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने व्यापारियों की मौजूदगी में लाटरी पद्धति से दुकानों का आवंटन किया। इस दौरान वेंडिंग जोन में बनाई गयी 79 दुकानों का आवंटन किया गया। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि आज पारदर्शिता के साथ 79 दुकानों का आवंटन किया गया है। बाकी बचे दुकानदारों को भी शीघ्र ही दुकानों का आवंटन किया जायेगा। महापौने कहा कि जी -20 के दौरान उजाड़े गये व्यापारियों के लिए 8 गुणा 11 और 10 गुणा 11 साईज की दुकानें बनायी गयी है। पूर्व में आठ गुणा 11 की दुकान का रेट 9-50 लाख था व्यापारियों की मांग पर जिसे घटाकर उनके द्वारा 4 लाख 37 हजार 96 रूपये कर दिया गया है। इसके अलावा 10गुणा 11 का जो रेट पहले 11 लाख 95 हजार तय किया गया था, जिसे घटाकर 5 लाख 46 हजार 370 रूपये कर दिया है। इनका किराया भी 2500 की जगह 2 हजार और 3 हजार की जगह 2500 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने तक दुकानदारों से कोई रिकाया नहीं लिया लिया जायेगा।
महापौर ने कहा कि धामी सरकार के मार्गदर्शन में रूद्रपुर शहर में यह ऐतिहासिक काम हुआ है। अतिक्रमण हटने के बाद दो साल में व्यापारियों को फिर से कारोबार जमाने के लिए दुकानें मिल पाई है। सीएम धामी की दूरगामी सोच से ही इतना बड़ा काम संभव हो पाया। महापौर ने कहा कि नगर निगम की टीम ने पूरी मेहनत और पारदर्शिता के साथ इस प्रोजेक्ट का धरातल पर उजारने का काम किया है। महापौर ने कहा कि रूद्रपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का उनका सपना है। मुख्य बाजार को भी व्यवस्थित करने की कवायद शुरू हो गयी है। जल्द ही बाजार को ठेली मुक्त किया जायेगा। फिलहाल ठेली वालों के लिए अस्थाई व्यवस्था की गयी है, जल्द ही गल्ला मण्डी में वेंडिंग जोन में उन्हें व्यवस्थित किया जायेगा। महापौर ने कहा कि शहर में चार और वेंडिंग जोन बनायें जायेंगे इनमें बचे हुए दुकानदारों को जगह दी जायेगी।
इस दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने कहा कि बहुत ही शांतिपूर्वक और पारदर्शिता के साथ दुकानों का आवंटन पूरा हुआ है, जो भी दुकानदार छूट गये हैं उनके लिए भी शीघ्र ही वेंडिंग जोन में दुकानें बनकर तैयार हो जायेंगी, इसके लिए काम चल रहा है। दुकानें तैयार होने के बाद छूटे व्यापारियों को भी दुकानों का आवंटन कर दिया जायेगा।
इस दौरान बनारसी दास, सुरेश कुमार, अश्वनी कुमार, जगदीश लाल, निसार अहमद, अब्दुल लतीफ, हरीश कुमार, सतीश कुमार, जगजीत सिंह, गुरूविंदर सिंह, रविन्द्र कुमार, जगीर सिंह, सुनील कुमार, नरेन्द्र सिंह, हरीश कालड़ा, अनमोल कटारिया, नवीन सिंह, प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह अमरजीत सिंह, बंटी सोनकर, पूजा रानी, नंद किशोर , बाल किशन, प्रिस कुमार, राकेश कालड़ा, आकाश नागपाल, हरजिंदर सिंह सहित कुल 79 दुकानदारों को लाटरी पद्धति से दुकानें आवंटित की गयी। दुकानें आवंटित होने पर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे।