अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

दलित बेटियों के साथ छेड़खानी का आरोपः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

बस्ती । कलवारी थाना क्षेत्र के उमरिया निवासी अंगद पुत्र नेबूलाल ने ग्रामीणों और भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश सचान, मण्डल सह संयोजक अजय आजाद के साथ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा। मांग किया कि बकरी चराने जा रही तीन दलित बेटियों के साथ छेड़खानी मामले की उच्च स्तरीय जांच कर गांव के ही दिलीप पाण्डेय, दुष्यंत पाण्डेय, रामजी पाण्डेय के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कराया जाय।

एसपी को दिये पत्र में कहा गया है कि गत 29 अप्रैल को दलित परिवार की तीन बेटियां बकरी चराने जा रही थी कि तीन सवर्णो ने उनके साथ छेड़खानी के साथ ही जाति सूचक गालियां दी। धमकी दिया कि घर पर कुछ बताओगी तो घर वालों को जान से मार देंगे।

भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश सचान ने पत्र देने के बाद कहा कि यदि दलित बेटियों को न्याय न मिला तो आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। एसपी को पत्र देेने के दौरान राम जन्म चौधरी, शिवरतन अम्बेडकर, सत्य प्रकाश राव, डा. दीप चन्द, छोटेलाल के साथ ग्रामीण और महिलायें शामिल रहीं।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button