LIVE TVअपराधखैरथल- तिजारादेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

अवैध भट्टियों पर बड़ी कार्रवाई: टपुकड़ा तहसील क्षेत्र में आठ अवैध भट्टियाँ ध्वस्त

 

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट (खैरथल-तिजारा)

खैरथल तिजारा, 3 मई। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी), नई दिल्ली के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्र द्वारा गठित संयुक्त टीम ने राजस्थान-हरियाणा सीमा पर स्थित ग्राम उधनवास, तहसील टपुकड़ा (जिला खैरथल-तिजारा) में संचालित आठ अवैध भट्टियों को ध्वस्त किया।

यह कार्रवाई अतिरिक्त जिला कलक्टर, भिवाड़ी द्वारा जारी आदेश के तहत की गई। यह कार्यवाही “The Tribune” में प्रकाशित समाचार ‘Toxic kilns polluting Aravalis, wildlife and locals suffer’ के आधार पर एनजीटी में विचाराधीन मूल आवेदन के संदर्भ में कि गई। एनजीटी के आदेश की अनुपालना में गठित इस संयुक्त टीम में पुलिस, वन, खान एवं भू-विज्ञान, राजस्व, और पर्यावरण विभाग के अधिकारी शामिल थे।

कार्रवाई में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अनिल बैरवा, उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक कैलाश चौधरी, माइनिंग फोरमैन पदम सिंह, तहसीलदार शैतान सिंह और क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रदीप यादव मौजूद रहे।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button