ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

कचरे के ढेर में लगी आग से दहशत का माहौल 

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी में सेंट गैविन कंपनी के बाजू में स्थित कचरे के ढेर में आग लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवाड़ी की कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक खाली प्लॉट में पड़े कचरे के ढेर में अचानक भीषण आग लग उठी तथा आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन इससे उठने वाले काले धुएं के गुब्बार को कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है। यह आग गैस सिलेंडर बनाने वाली फैक्ट्री के पीछे खाली पड़े जगहो में लगी है, जिसमें क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। आग की भयावहता ऐसी है कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल भागे तथा रीको फायर ब्रिगेड और नगर परिषद भिवाड़ी की दमकल टीम मौके पर मौजूद है, और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। धुएं की सघनता और आग की तीव्रता को देखते हुए प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है, तथा क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button