देशब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश
सबसे बड़े संगठन के मंच पर हुआ नीमच जिले के पत्रकारो का स्वागत

देश के सबसे बड़े संगठन अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ का महासम्मेलन मंदसौर के सुवासरा में 23 फरवरी 2024 को हुआ आयोजित जहां देश के कोने-कोने से कई बड़े पत्रकारों ने की शिरकत वही।इस महा सम्मेलन में दिल्ली मुंबई उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश भोपाल तमिलनाडु गुजरात वह देश के सभी राज्यों से कई बड़े पत्रकारों ने हिस्सा लिया। अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पन्नसोरिया जी द्वारा सबसे बड़े संगठन के मंच पर नीमच जिले से पहुंचे पत्रकार दशरथ माली अजीमुल्ला खान मोहम्मद हुसैन उदय राम धनगर का तहेदिल से पुष्प मालाओ के साथ संगठन का स्मारक पट्टी देकर किया स्वागत सम्मान, इस संगठन की बेला कार्यक्रम के संयोजक सुवासरा के पंकज जी बैरागी द्वारा आयोजित किया गया जो बहुत ही सफल रहा। आईये सुनते हैं देश के कोने-कोने से पहुंचे पत्रकार गणों ने क्या कुछ कहा,,,
ब्यूरो रिपोर्ट,,दशरथ माली चचोर

Subscribe to my channel


