झारखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़
पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि: यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स संगठन ने जमशेदपुर में किया माल्यार्पण

डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
आज 14 फरवरी “ब्लैक डे” के उपलक्ष पर हर साल भाती इस साल भी शाम 5.30 बजे यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास जी के नेतृत्य में एवं रिटायर्ड सैनिक टीम के साथ मिलकर और झारखंड टीम के द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 44 जवानों को जमशेदपुर गोलमुरी पुलिस लाइन शाहिद स्मारक स्थल में “अमर जवान” स्टेच्यू पर मल्यार्पण करके
भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित एवं सैल्यूट दिए गए।
आज का कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास जी के साथ प्रदेश सचिव अप्पा राव, नगर प्रभारी राजेश साहू, नगर सचिव कंचन दत्ता और रिटायर्ड आर्मी टीम के विनय कुमार, अमरेंद्र शर्मा, किशोर कुमार, डी एन सिंह, किशोरी प्रसाद, एस के सिंह, सुखबिंदर सिंह आदि सामिल होकर आज का देशभक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने मे मदद किए।
सभी को तहदिल से धन्यवाद एवं आभार।

Subscribe to my channel


