देशब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश
सबसे बड़ा संगठन अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ का महासम्मेलन एमपी के मन्दसौर के सुवासरा में

सबसे बड़े मान्यता प्राप्त अभिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ का महासम्मेलन 23 फरवरी 2025 को मंदसौर जिले के सुवासरा तहसील में आयोजित हो रहा है जिसमें कई दिग्गजो के आने की संभावनाएं। कई नए पदों की हो सकती है नियुक्ति। एमपी के कई पत्रकारों को मिल सकती है संगठन की बड़ी जिम्मेदारी।देश प्रदेश से आने वाले कई दिग्गज महान वरिष्ठ पत्रकार सेलिब्रिटी जन प्रतिनिधियो के आने की संभावनाएं l। कई राजनेता एवं दिग्गज हो सकते हैं इस सम्मेलन में शामिल।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष रूप से दीलीप राजपाल जी राष्ट्रीय महासचिव अंतरराष्ट्रीय एडवोकेट आर्गेनाइजेशन, दिल्ली से नवीन चन्द्र शर्मा, ( सचिव राष्ट्रीय) एवं प्रयागराज उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय महासचिव डॉ मिथलेश कुमार पाठक एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष शारदा चौहान सेनी जी जयपुर राजस्थान, शिवरामकृष्णन खरगोन से विषेश रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी पत्रकार गणों को इस खबर के माध्यम से निमंत्रण दिया जा रहा है।अधिक से अधिक पत्रकार गण इस सम्मेलन में पधार कर सम्मेलन को सफल बनावे।

नीमच रामपुरा से अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ सदस्य,, अजीमुल्ला खान, दशरथ माली,

Subscribe to my channel


