ब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेशशिक्षा
गुर्जर बढ़िया स्थिति c.m. राइज स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से एक मासूम बालिका की जान चली गई

मंदसौर- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुर्जर बढ़िया निवासी नेहा पिता विष्णु लाल माली स्कूल क्षेत्र मैं घटना घटित हो गई जिसको लेकर परिवार में काफी आक्रोश तथा परिवार वालों ने जिला चिकित्सालय में नारेबाजी करते हुए अस्पताल के सामने रोड जाम कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जन नेता मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि स्कूल कैंपस में ही शिक्षकों का ध्यान नहीं रहता और सभी अपने फोन पर लगे रहते हैं ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूल कैंप में ही बच्ची पर बस चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई परिवार वालों ने प्रशासन से मांग की है विद्यालय के पूरे स्टाफ को तुरंत सस्पेंड किया जाए और ड्राइवर पर सख्त कार्यवाही की जाए!,,
*गुजरबर्डिया निवासी नेहा पिता विष्णु माली का हृदयविदारक दुर्घटना मे दुःखद निधन हो गया है,हादसा परिवारजन के लिए वज्रपात है,अत्यंत शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवारजन के साथ हैं।
मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिटिया को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, व परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे 💐💐*
*ओम शांति ओम 💐💐


Subscribe to my channel


