देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा

सवेरा संस्थान बालोतरा द्वारा शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन

बच्चों को निशुल्क स्वेटर व जैकेट वितरण

 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

सवेरा संस्थान बालोतरा

बालोतरा, 14 जनवरी।

 शिक्षा मानव विकास की कुंजी है प्राथमिक शिक्षा ही व्यक्ति की समझ को विकसित करती है शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है बच्चे के स्वास्थ शरीर से ही मानसिक व शारीरिक विकास संभव है यह उद्गार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभु आर चौधरी ने रामसीन मुंगड़ा जोगियों व भीलों की ढाणी प्राथमिक विद्यालय में सवेरा संस्थान बालोतरा के तत्वाधान में आयोजित शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम में व्यक्त किया। इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भल्लाराम पटेल ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता हेतु निरंतर अध्ययन जरूरी है जो की गुणात्मक वर्दी से छात्र का विकास करता है इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सवेरा संस्थान के सचिव खीयाराम चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ड्रॉप आउट विशेष कर बालिकाओं के लिए दृश्य शिक्षा से ओपन फॉर्म भरकर माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षा के साथ स्नातक तक की शिक्षा घर बैठे भी अध्ययन किया जा सकता है कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभु आर चौधरी के पुत्र खुशवंत व पुत्री काव्य के जन्मदिन पर कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पूरे विद्यालय के छात्रों को निशुल्क स्वेटर व जैकेट वितरण किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक मानाराम ने सभी का स्वागत किया तथा अध्यापक सोनाराम माली ने कार्यक्रम आइजन का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महिला समन्वयक टीपू भादू, खुशवंत मूढ़ण, काव्या , पिंकी पालीवाल सहित बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं शरीक हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अध्यापक सुरेश कुमार ने किया।

खींयाराम चौधरी 9828622048

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button