खेलदेवेंद्रनगरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

देवेंद्रनगर प्रीमियर लीग मैच में बांदा ने अमरपाटन को हराकर जीता खिताब

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

मो.9111197808

 

 

देवेंद्रनगर प्रीमियर लीग मैच 2025 के फाइनल में बांदा ने अमरपाटन को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमरपाटन ने 20 ओवर में 188 रनों का लक्ष्य रखा । जबकि बांदा ने यह लक्ष्य 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर जीतहासिल

 की इस मैच को देखने दर्शकों की अपार भीड़ थी वहीं विधायक डॉ राजेश वर्मा द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए विजेता टीम को 51000 की राशि और ट्राफी दी और साथ ही उप विजेता टीम को₹31000 की राशि और ट्राफी प्रदान की जबकि बांदा की ओर से जाहिद ने शानदार 77 रन बनाए और साथ ही दो विकेट भी लिए, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। और पूरे मैचों में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले चित्रकूट के खिलाड़ी रैना को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया, जिन्होंने 200 रन और 7 विकेट हासिल किए।

इस रोमांचक मुकाबले के मुख्य अतिथि गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा थे, जिन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सराहना की। भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह परिहार, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीराजी पटेल और अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। मंच का संचालन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उमेश पाठक ने किया।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button