खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु अधिकारियों को तैयारी के दिए निर्देश गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

 

 

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट खैरथल -तिजारा राजस्थान।

*खैरथल-तिजारा, 7 जनवरी।* जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों एवं ई-फाइल का समयबद्ध डिस्पोजल करने के निर्देश दिये ।

बैठक में जिला कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें स्थल की साफ, सफाई, ध्वजारोहण, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, माननीय राज्यपाल जी के भाषण की प्रति, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, बेरिकेडिंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, परेड, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

उन्होंने शीतलहर के मध्यनजर रेन बसेरों में उपर्युक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, खुले बोरवेल एवं ट्यूबवेलों को बंद कर सर्टिफिकेट लेने, आवारा कुत्तों का बधियाकरण एंव पकड़ने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने, मेडिकल विभाग की सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रमुख स्थानों पर चालकों तथा परिचालकों की नेत्र जांच के शिविर आयोजित करवाने तथा जनता क्लिनिक के चयन करते समय मौजूदा चिकित्सा संस्थानों को दृष्टिगत रखते हुए उपर्युक्त स्थान का चयन करने के लिए निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग विकास यादव, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग एससी महावर, नगर परिषद आयुक्त जगदीश खीचड़, लेबर, कोऑपरेटिव सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button