बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापार

पंवार बने दूसरी बार कैलाश मेमोरियल के अध्यक्ष

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

कैलाश मेमोरियल सेवा संस्थान की वार्षिक बैठक का आयोजन मयूर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में संरक्षक मुकेश पंवार, नाथूराम माली के निर्देशन में आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2024 का बजट पेश किया गया। बैठक में वर्ष 2025 में आयोजित होने वाला सालाना कार्यक्रम चैत्र नवरात्र में आयोजित होगा उसके लिए संस्थान के सभी सदस्य द्वारा सर्वसम्मति बनी। साथ ही संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी को समाप्त कर संस्थान के एडवाइजर व चुनाव प्रभारी श्रीमान माणक चंद जी कच्छवाह के निर्देशन में नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए गजेंद्र पंवार उपाध्यक्ष पद पर पुष्पराज पंवार, अशोक सोलंकी, संगठन मंत्री अशोक गहलोत व भरत सुन्देशा, महामंत्री महेशजी परमार व अशोक परिहार रंगसागर की नियुक्ति की गई तथा संस्था के कोषाध्यक्ष अशोक पंवार,उपाध्यक्ष सूरज गहलोत, सचिव दिलीप पंवार,प्रवक्ता दिलीप सुन्देशा, सहसचिव सुरेश गहलोत,कानून व न्याय मंत्री रमेश कच्छवाहा, महामंत्री थानाराम गहलोत, रक्तदान प्रभारी गोपाल गहलोत, योजना एवं विकास मंत्री प्रवीण टॉक, मीडिया प्रभारी रामस्वरूप माली, सोशल मीडिया प्रभारी खीमाराम सुन्देशा, महेंद्र पंवार,देवाराम पंवार,सलाहकार भूपेंद्र गहलोत, शिक्षा मंत्री कांतिलाल गहलोत व गणपतलाल गहलोत, भोजन व्यवस्था प्रभारी दिनेश गहलोत, पशुपालन मंत्री शुभम सुन्देशा, प्रचार मंत्री भंवरलाल पंवार, प्रिंट मीडिया प्रभारी भावेश सुन्देशा, चिकित्सा प्रभारी भरत सुन्देशा,सदस्यगण गौतम सोलंकी, भरत पंवार, भरत परिहार,जनक पंवार, भरत पंवार,भूपेंद्र सोलंकी,जगदीश गहलोत,गणपत गहलोत,ज्योतिष पंवार,सूजाराम पंवार,अशोक पंवार,ललित पंवार,देवीलाल गहलोत, मुकेश सांखला, विष्णु पंवार, रामू परिहार, जितेंद्र पंवार,हितेश सोलंकी, हितेश परिहार, ललित परिहार,चम्पालाल परिहार, प्रवीण सुन्देशा, विक्रम माली,राकेश पंवार, अशोक पंवार, तेजेंद्र पंवार, संस्थान एडवाइजर टीम माणकचन्द कच्छवाहा, सुरेश पंवार, गणपत पंवार, संतोष सोलंकी, विशनाराम पंवार, महेंद्र पंवार मुकेश जसोल, राजू माली कमेटी के विभिन्न पदों पर सुशोभित हुए। बैठक पश्चात् प्रवक्ता दिलीप सुन्देशा द्वारा धन्यवाद् ज्ञापित किया गया I

 

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button