ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा प्रदेश महामंत्री ‘संगठन ”ने दिये जीत के टिप्स

BJP State General Secretary 'Organization' gave tips for victory

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल

रूद्रपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री ‘संगठन ‘ अजेय कुमार ने जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में निकाय चुनाव के पार्टी प्रत्याशियों और चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की बैठक लेकर जीत के लिए जरूरी टिप्स दिये। उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों से सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया।

बैठक में महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार ऐसे में नगर निगम में भी मेयर और पार्षद भाजपा के होंगे तो विकास की रफ्रतार तेज होगी। उन्होंने कहा पार्षद प्रत्याशियों से जल्द से जल्द चुनाव कार्यालय खोलकर चुनाव गतिविधियों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये। संगठन महामंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार में कार्यालय की अहम भूमिका होती है, उन्होंने कहा कि प्रचार सामग्री की कमी नहीं होने दी जायेगी। सभी प्रत्याशी चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर महिलाओं, युवाओं, और प्रबुद्ध मतदाताओं की अलअ अलग टोलियां बनाकर घर घर चुनाव प्रचार में जुट जायें। उन्होनें कहा कि वाडों में जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिल पाया है, उनके साथ भी तालमेल बनायें और रूठे हुए कार्यकर्ताओं की नाराजगी को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी ना करें और उनका भी मार्गदर्शन अवश्य लें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति को जो गाईड लाईन मिली है, उसके अनुसार कार्याे को धरातल पर जल्द पूरा करें। जो भी कार्यकर्ता अनुशासनहीनता या पार्टी विरोधी काम करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 

बैठक में विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, निकाय चुनाव प्रभारी दीपक मेहरा, संयोजक रामपाल सिंह, जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला, दर्जा राज्य मंत्री विनय रोहेला, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, सह संयोजक गजेन्द्र प्रजापति, अमित नारंग, अनिल चौहान, सुरेश कोली, डा. रणजीत सिंह गिल,भारत भूषण चुघ, विनय बत्रा, राजू शाह, पंकज बग्गा,प्रमोद मित्तल, वेद ठुकराल, यशपाल घई, अरविंद मिश्रा, विश्वनाथ शर्मा, चंद्रकला राय, नेहा मिश्रा ,मनीष मित्तल, संजीव शर्मा, तरूण दत्ता, सुभाष स्वर्णकार, रोविन विश्वास, ललित मिगलानी, मयंक कक्कड़, विजय तोमर, सुशील गावा, मानस जायसवाल, राकेश सिंह, विनय बत्रा, राजन राठौर, अनिल चौहान, किरन विर्क, दिलीप अधिकारी,के के दास, सत्यप्रकाश चौहान, हरिमोहन शर्मा, धीरेन्द्र मिश्रा, रामप्रकाश गुप्ता, नत्थू लाल गुप्ता, हिमांशु शुक्ला,अजय तिवारी, विवेक दीप सिंह, रश्मि रस्तौगी, शालिनी बोरा, नेत्रपाल मौर्, उपेन्द्र चौधरी, नरेश सागर आदि लोग उपस्थित थे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button