देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं पौष बड़ा का किया आयोजन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी के श्री अग्रवाल धर्मशाला सेक्टर 6, यूआईटी अग्रसेन चौक बाबा मोहन राम रोड पर, श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति अलवर के तत्वाधान में, भिवाड़ी में श्री पार्थिव शिवलिंग का पूजन एवं पौष बड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पार्थिव शिवलिंग का पूजन 61 जोड़ो द्वारा किया जा रहा है। समिति प्रधान मनोज शर्मा अलवर ने यह जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल बालाजी, रमाकांत झालानी, ग्यारसी राम गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, अजय अग्रवाल, कपिल मामोडिया, महेंद्र गुप्ता, वेद खंडेलवाल, अमित नाहटा, डॉक्टर नीरज झालानी, खेम गुप्ता, निरंजन लाल खंडेलवाल, डॉ नीरज अग्रवाल, विपिन गुप्ता, प्रवीण यादव, विजय गुर्जर, राम अवतार सिंगला सहित सैकड़ो महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button