देवेंद्रनगरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश
श्री राम मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन गोवर्धन लीला एवं महा रासलीला का भव्य आयोजन हुआ

लोकेशन=देवेंद्रनगर। मध्य प्रदेश पन्ना
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
मो.9111197808
देवेंद्रनगर :श्री राम मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन भगवान की गोवर्धन लीला और महा रासलीला की कथा का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ। इस आयोजन में भगवान श्री कृष्ण के रुक्मणी विवाह का मंगलोत्सव भी मनाया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तगण शामिल हुए। भक्तगण ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान के मंगल विवाह का दर्शन प्राप्त किया।
कथा में विशेष रूप से छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण और गोपिकाओं का रूप धारण कर रासलीला का सुंदर चित्रण मंच के सामने किया, जिससे उपस्थित भक्तजन और श्रोताओं का मन मोह लिया और उनका उत्साह बढ़ाया।
पंडित सत्यम कृष्ण ठाकुर जी महाराज ने बताया कि सातवें दिन शनिवार को सुदामा चरित्र, सुखदेव विदाई एवं होरी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के सभी भक्तगणों से आग्रह किया कि वे रविवार को पूर्णाहुति एवं भंडारे के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भंडारे में सहयोग करे एवं प्रसाद ग्रहण करें और श्रीमद् भागवत कथा का पूर्ण आनंद लें।

Subscribe to my channel


