बस्ती -जिले के थाना कप्तानगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के मामले में 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त करूणाकर उपाध्याय उर्फ लल्लन को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी थाना कप्तानगंज पुलिस और एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में हुई है।
पुलिस के अनुसार, करूणाकर उपाध्याय पर आरोप है कि उसने जमीन के नामांतरण और वसीयतनामा को लेकर वादिनी की माता और बहन की हत्या कर दी थी और शवों को जला दिया था। इस मामले में थाना कप्तानगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र कुमार मिश्र, निरीक्षक अपराध श्राजेश विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार कुशवाहा, प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक चंद्रकांत पांडेय और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।