देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

आखिर 775 वर्ष से भी अधिक समय के ऐतिहासिक जूनागढ़ दुर्ग (किले )की अनदेखी क्यों

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

आखिर 775 वर्ष से भी अधिक समय के ऐतिहासिक जूनागढ़ दुर्ग (किले )की अनदेखी क्यों,, जैसा की तमाम समाचार पत्रों के द्वारा ज्ञात हुआ की इस बार ऊंट महोत्सव के सुरु से दो दिन धरणी धर मैदान पर ओर एक दिन कतरियासर के धोरो पर होंगे बस दो तीन घंटे की ओप चारिकता निभाई जाएगी वो सूरसागर के पास मेहंदी रचने की प्रतयोगिता का ही आयोजन होगा जबकि दशकों से सबसे पहले जूनागढ़ के अंदर हाथी गेट के बाद विशाल प्रांगण मै उंटो सहित उनकी साज सज्जा,, रोबिलों की मुंचों का प्रदर्शन,, उसके बाद गढ़ गणेश मंदिर के दर्शन के बाद उंटो का लावजमा ओर उनपर लम्बी लम्बी मुंचों सहित राजस्थानी साज सज्जा से सजे उंटो पर सवार रोबिले, आगे पीछे मारवाड़ी साही बेंड सहीत सेकड़ों मारवाड़ी ड्रेस मै सजी बहन बेटियां का हुजूम क्रम वार निकलता है जो सादुल सर्किल से के, ई, एम, रोड़, कोट गेट होते हुए रामपुरिओं की हवेली के भव्य इतिहासिक 😛बिल्डिंग जो अदभुत कारीगर की बेजोड़ मिशाल है वहां से लाक्मी नाथ जी के मंदिर तक ये उंटो का काफिला देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित भी करता है ओर उनके केमरों मै कैद होकर हमारे बीकानेर शहर की छवि देश विदेशो मै ख्याति प्राप्त होती है मगर ना जाने क्यों जिला प्रशासन ओर पर्यटन विभाग के द्वारा इस बार दशकों पुराने इतिहास को बदलते हुए तीन के पुरे प्रोग्राम को इस किले, से पाँच से छे किलोमीटर से भी अधिक दुरी पर केवल धरणी धर मैदान पर दो दिन ओर एक दिन कटारियासर के धोरों पर इस साल भर मै एक बार होने वाले ऊंट महोत्सव जो बीकानेर शहर की जनता की पहुँच से भी दूर हो जायेगा तथा जो आकर्सन जूनागढ़ के अंदर ओर बाहरी ओर के पुरे अग्रिम भाग की इतिहास की इस अनूठी मिशाल जो उटों के लावजमे ओर अन्य आकर्षक राजा साही बेंड की धुन वाली राजसाही ड्रेस,, आदि आदि की लगभग देशी विदेशी पर्यटकौ सहित 75 प्रतिशत आम जनता की पहुँच से दूर आखिर क्यों इस को अभी भी पाँच दिन का समय है इसे जूनागढ़ के अंदर से शुरुआत करते हुए दशकों से जिस शान शौकत से शहर के बाजारों,, आवसों मै रहने वालों को देखने के अवसर का मौका जिला प्रशासन ओर पर्यटन विभाग को जल्द ही अपने निर्णय को बदल कर हमारी मांग की ओर गोर करने की मांग का एक ज्ञापन आज टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के द्वारा जिला धीश महोदय को आज ही दिया गया है

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button