उत्तर प्रदेशदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र

प्रकृति रक्षा के लिए जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से दी जाएगी आहुति: भिखारी

अब महाकुंभ प्रयागराज में 9 फरवरी को सोनभद्र के भिखारी बाबा कराएंगे 101 आदिवासी निर्धन कन्याओं की शादी  - एक फरवरी से 9 फरवरी तक होगी विराट रुद्र महायज्ञ - अयोध्या, वाराणसी व प्रयागराज से आएंगे संत महात्मा, मिलेगा आशीर्वाद - प्रतिदिन चलेगा विशाल भंडारा, श्रद्धालु करेंगे प्रसाद ग्रहण

ब्यूरो चीफ राम सुदीन सोनभद्र

सोनभद्र। अब महाकुंभ प्रयागराज में सोनभद्र के भिखारी बाबा नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं 101 आदिवासी गरीब कन्याओं की शादी कराएंगे। इसके लिए नाग वासुकी कैलाशपुरी मार्ग पश्चिमी चौराहा प्रयागराज में धर्मध्वज स्थापित कर दिया गया है। आगामी 14 जनवरी से प्रकृति रक्षा के लिए जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति दी जाएगी। इसके अलावा एक फरवरी से विराट रूद्र महायज्ञ शुरू हो जाएगी, जिसका समापन 9 फरवरी को 101 आदिवासी गरीब कन्याओं की शादी के साथ होगा। अयोध्या, वाराणसी एवं प्रयागराज से आए महंत एवं संत भी विवाह के साक्षी बनेंगे। प्रतिदिन विशाल भंडारा चलेगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं 101 आदिवासी गरीब कन्याओं का शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके लिए 21 दिसंबर 2024 को नाग वासुकी कैलाशपुरी मार्ग पश्चिमी चौराहा प्रयागराज में धर्मध्वज स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 14 जनवरी से प्रतिदिन प्रकृति रक्षा के लिए जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जाएगी। कलश यात्रा के साथ ही एक फरवरी से 9 फरवरी तक विराट रूद्र महायज्ञ होगी। आचार्यगण राधेकृष्ण तिवारी, रेवती तिवारी एवं राजेश कुमार पाठक द्वारा विराट रूद्र महायज्ञ एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 101 आदिवासी गरीब कन्याओं की शादी अंतिम दिन 9 फरवरी को होगी। कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज, प्रयागराज बाघम्बरी गद्दी के महंत बलबीर गिरी जी महाराज के साथ वाराणसी सतुआ बाबा आश्रम के महंत संतोष दास जी महाराज भी आएंगे। उधर भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट एवं शिवशक्ति महिला मंडल के पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं। जिसमें संत रामनिवास शुक्ल, आचार्य रेवती तिवारी, संरक्षक राजेश कुमार पाठक, सालिक राम साहू, संरक्षिका सुशीला पाठक, महामंत्री चिंता मौर्य , संरक्षिका विमला देवी, अध्यक्ष किरन मोदनवाल, साध्वी कृष्णावती, संगीता, दीनदयाल केसरी, मनोज केसरी,अजय कुमार सिंह, परमानंद जी महाराज, श्री राम जी महाराज, गुप्तेश्वर महाराज जी भट्ट आदि शामिल हैं। भिखारी बाबा ने बताया कि ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल का भी वितरण किया जाएगा। भिखारी बाबा ने महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया है।

……………….

बाक्स में –

सीएम समेत कई मंत्रियों के पहुंचने की है उम्मीद: भिखारी बाबा

सोनभद्र। भिखारी बाबा का कहना है कि महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ ही कई प्रमुख लोग शिरकत करेंगे। इसलिए महाकुंभ प्रयागराज में 14 जनवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले प्रकृति रक्षा के लिए जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति, विराट रूद्र महायज्ञ के साथ ही 101 आदिवासी निर्धन कन्याओं की शादी कार्यक्रम में भी सीएम समेत कई मंत्रियों के पहुंचने की उम्मीद जगी है। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत कई लोगों को आमंत्रण दिया गया है। जिससे उम्मीद जगी है कि कार्यक्रम में लोग जरूर शिरकत करेंगे।

फोटो: क्रमशः अयोध्या मणिराम छावनी के महंत कमल नयन दास जी महाराज, महंत बलवीर गिरी जी महाराज बाघम्बरी मठ प्रयागराज, महंत संतोष दास जी महाराज सतुआ बाबा आश्रम वाराणसी के साथ सोनभद्र के भिखारी बाबा।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button