देवेंद्रनगरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

किसान की बेटी ने किया नाम रोशन बनी रेंजर

लोकेशन=देवेंद्रनगर।मध्य प्रदेश पन्ना

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

मो.9111197808

देवेंद्रनगर तहसील अंतर्गत ग्राम

तिघरा बुजुर्ग के किसान परिवार में जन्मी बेटी रजनी बागरी का रेंजर के पद पर हुआ चयन जिससे गांव एवं जिले में खुशी का माहौल है रजनी बागरी के पिता रामाधार बागरी तथा मां गुड्डी बागरी की बेटी है जो एक साधारण से किसान है उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी और बेटी ने भी मन लगाकर पढ़ाई की इसी का परिणाम है कि एमपीपीएससी वर्ष 2023 में बेटी का चयन रेंजर पद के लिए हुआ रजनी बागरी की प्राथमिक पढ़ाई देवेंद्रनगर से हुई इसके बाद वर्ष 2016 में पंडित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर से बीटेक की डिग्री प्राप्त की तदोपरांत पीएसी की तैयारी में उन्होंने अपना मन लगाया एवं सफलता पाकर गांव एवं जिले का नाम रोशन किया।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button