तिघरा बुजुर्ग के किसान परिवार में जन्मी बेटी रजनी बागरी का रेंजर के पद पर हुआ चयन जिससे गांव एवं जिले में खुशी का माहौल है रजनी बागरी के पिता रामाधार बागरी तथा मां गुड्डी बागरी की बेटी है जो एक साधारण से किसान है उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी और बेटी ने भी मन लगाकर पढ़ाई की इसी का परिणाम है कि एमपीपीएससी वर्ष 2023 में बेटी का चयन रेंजर पद के लिए हुआ रजनी बागरी की प्राथमिक पढ़ाई देवेंद्रनगर से हुई इसके बाद वर्ष 2016 में पंडित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर से बीटेक की डिग्री प्राप्त की तदोपरांत पीएसी की तैयारी में उन्होंने अपना मन लगाया एवं सफलता पाकर गांव एवं जिले का नाम रोशन किया।