बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा महावीर डागा हॉस्पिटल में 1 से 15 जनवरी तक निशुल्क नेत्र रोग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा महावीर डागा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रेश सुथार तथा फिजिशियन डॉक्टर रौनक जैन के द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच कर परामर्श प्रदान किया जाएगा हॉस्पिटल परिसर में महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने हॉस्पिटल भवन एवं शिविर का अवलोकन के पश्चात डॉक्टर चंद्रेश सुथार , डॉ रौनक जैन द्वारा मरीजों की द्वारा की जा रही सुंदरतम तरीके से जांच और परामर्श के लिए उन्हें बधाई देने के साथ ही नेत्र रोग एवं स्वास्थ्य जांच शिवीर को 1जनवरी से 15 जनवरी तक बढ़ाने पर खूबचंद महावीर डागा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं महावीर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के प्रति आभार ज्ञापित किया। बांठिया ने विशाल,आधुनिकतम संपूर्ण सुविधा युक्त हॉस्पिटल भवन के ट्रस्टी शांतिलाल डागा अशोक कुमार डागा ,आनंद कुमार डागा सहित परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए औद्योगिक नगर बालोतरा में सेवा के क्षेत्र में, चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उनके सार्थक प्रयासों को उल्लेखनीय योगदान बताया । इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल जॉन सचिव जवेरी लाल मेहता, पवन बालड सहित गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे। शिविर में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button