देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

आज फिर श्री मनसुख भाई और श्री धनसुख भाई (मास्टर ग्रुप)* ने निस्वार्थ सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

*आज फिर श्री मनसुख भाई और श्री धनसुख भाई (मास्टर ग्रुप)* ने निस्वार्थ सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। घर पर होने वाली शादी के निमंत्रण पत्र बांटने जा रहे होते हुए भी, उन्होंने शिकारियों द्वारा घायल काले हिरण, मोर और मोरनी को NGO तक पहुंचाने के लिए अपनी कार उपलब्ध करवाई।

उनका यह पुनीत कार्य हमें सिखाता है कि जीवन के व्यस्त समय में भी दूसरों की मदद के लिए कदम बढ़ाना ही सच्ची मानवता है। आइए, हम भी इनसे प्रेरणा लें और जरूरतमंद जीवों की सेवा के लिए आगे आएं।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button