देशधर्मपन्नामध्य प्रदेश

अगस्त मुनी सिद्धनाथ आश्रम में 1 दिसंबर से होंगा 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ निकाली गई कलश यात्रा

लोकेसन=सलेहा। मध्य प्रदेश पन्ना

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

मो.9111197808

*अगस्त मुनी सिद्धनाथ आश्रम में 1 दिसंबर से होंगा 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ निकाली गई कलश यात्रा*

तीन दिनों तक चलेगा 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ

गायत्री महायज्ञ की आज 30 नवम्बर को निकाली गई मंगल जल कलश यात्रा

गंज ग्राम के गुबडो देवी मंदिर से प्रारंभ होई कलश यात्रा

15 किलोमीटर दूरी तय करके सिद्धनाथ मंदिर पहुंची विशाल कलश यात्रा

एक समय था जब सिद्धनाथ आश्रम को कोई नहीं जानता था लेकिन शासन और स्थानीय लोगों के प्रयास से इस आश्रम को एक नाम और एक उद्देश्य प्राप्त हुआ जो की सभी कोई जानने लगा सिद्धनाथ अगस्त मुनी आश्रम में लोक जन कल्याण आध्यात्मिक ज्ञान लोगों की चेतना के विकाश समरसता के उद्देश्य से। गायत्री शक्तिपीठ शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखिल गायत्री परिवार के सहयोग से 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ किया जा रहा है इसी तारतम्य में 30 नवम्बर को गंज ग्राम की गुबडो देवी मंदिर से मंगल जल कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पीले वस्त्रों में महिलाएं शामिल हुई मिट्टी के जल कलश में जिसमें गायत्री मंत्र लिखा हुआ था जो कलश की शोभा बढ़ा रहे थे सभी महिलाएं कलश को शिर में धारण करके गंज सलेहा कटरा नयागांव पटना तमोली भ्रमण करते हुए 15 किलोमीटर की यात्रा कर सिद्धनाथ आश्रम पहुंचे जहां कलश यात्रा का पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया इस बड़ी कलश यात्रा में बच्चे युवा समाजसेवी जनप्रतिनिधि गुनौर विधायक डॉ.राजेश वर्मा भी शामिल हुए एवं सभी वर्ग के सनातन धर्म प्रेमी शामिल रहे 1 दिसम्बर को शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्य विद्वानों द्वारा सुबह 8 बजे से 24 कुण्डीय यज्ञ शाला में देव पूजन एवं यज्ञाहुतियां कराई जाएंगी सायं 3 बजे से 6 बजे तक प्रज्ञा पुराण कथा का अयोजन किया जायेगा उक्त आशय की जानकारी देते हुए मनोज केशरवानी ने बताया कि बगैर जाति भेदभाव के यह धार्मिक कार्यक्रम किया जा रहा है सभी वर्ग के लोग इस 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में भाग लेकर पुन्य लाभ ले सकते हैं पटना, कटरा, नयागांव, गंज ,सलेहा के स्थिनीय लोगों का इस महायज्ञ में बड़ा सहयोग किया जा रहा है। महिला पुरुष बच्चे युवा सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं यज्ञ को लेकर क्षेत्रीय लोगों में उत्साह बना हुआ है। एवं धर्म का वातावरण निर्मित है

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button