अपराधउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

29.60 लाख रुपए के 160 मोबाइल फोन नैनीताल पुलिस ने ढूंढ निकाले,नैनीताल पुलिस ने वर्ष में अभी तक 74.74 लाख रुपए के कुल 404 मोबाइल फोन किए बरामद,एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी में मोबाइल स्वामियों को फोन किए सुपुर्द, चेहरे पर लौटाई मुस्कान

Nainital police recovered 160 mobile phones worth Rs 29.60 lakh, Nainital police has recovered a total of 404 mobile phones worth Rs 74.74 lakh so far in the year, SSP Nainital handed over the phones to the mobile owners in Haldwani, bringing smiles back on faces

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर 

हल्द्वानी…प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आम जनता के खोये हुये मोबाइल फोनों की शत-प्रतिशत बरामदगी करने हेतु नोडल अधिकारी / पर्यवेक्षण अधिकारी मोबाइल रिकवरी सैल समेत नैनीताल पुलिस मोबाइल एप्प सैल की टीम को स्पष्ट दिशा निर्देश दिये गये हैं।

जिस आदेश के कम में प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रभारी हेमचंद्र पन्त मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अगस्त से 28.11.2024 तक आई०एम०ई०आई० नम्बरों को प्रभारी एस०ओ०जी०  संजीत राठौर की टीम के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जिन आई०एम०ई०आई० का प्रचलन में होना पाया गया। उक्त मोबाइलों को आई०एम०ई०आई० के आधार पर मोबाइल एप्प टीम द्वारा विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 160 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। विभिन्न कम्पनियों के 160 मोबाइल फोन की अनुमानित *कीमत रू0 29,60,000/-* है।

*रिकवर मोबाइल फोन का विवरण*

*1*.सैमसंग- *22*
*2.* रियलमी- *19*
*3.* रैडमी- *18*
*4.* नथिंग– *01*
*5.* ओप्पो- *29*
*6.* वीवो- *25*
*7.* वन प्लस *08*
*8.* आईफोन- *01*
*9.* नारजो- *08*
*10.* टैब- *01*
*11.* पोको- *07*
*12.* आईक्यू- *02*
*13.* मोटोरोला- *02*
*14.* टेक्नो– *09*
*15.* इन्फिनिक्स– *01*
*16.* नोकिया- *02*
*17.* अन्य- *05*
*कुल योग- 160 कीमत 29.60 लाख रुपए।*

*मोबाईल रिकवरी सैल टीम*
*01.* श्री हेम चन्द्र पन्त, प्रभारी मोबईल रिकवरी सैल।
*02.* हैड कानि0 29 ना०पु० ललित गिरी।
*03.* कानि0 236 किशन सिंह कुंवर।
*04.* म०कानि 824 पूजा चौधरी।

*नोट-:* *वर्ष 2024 में माह जनवरी से 28.11.2024 तक मोबाईल एप्प हल्द्वानी द्वारा अब तक कुल 404 मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत रू0 74,74,000/- है।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button