यातायात चौपाल लगाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु किया प्रेरित,यातायात में सहयोग करने पर कई लोगों को किया सम्मानित
New initiative of SSP Manikant Mishra, CCTV cameras installed in vehicles for women safety, people were motivated to follow traffic rules by organizing traffic chaupal, many people were honored for cooperating in traffic
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा आज दिनांक 25.11.2024 को रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत डी0डी0चौक में आम-जनमानस की सुरक्षा “विशेषतया महिलाओं / बच्चों की सुरक्षा” की दृष्टिगत, वाहनों पर डैश-कैमरे लगाने सम्बन्धी अभियान / यातायात चौपाल का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य वाहन में बैठे व्यक्तियों (महिलाओं / बच्चों की सुरक्षा) व उनके सामान की सुरक्षा के साथ ही सडक दुर्घटनाओ का कारण ज्ञात कर उन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने का है। वर्तमान में इस अभियान के तहत 30 बसों व 18 टैक्सियों पर डैश-कैम कैमरे लगाये गये है। भविष्य में यह अभियान जनपद में समस्त थाना क्षेत्रार्न्तगत चलायी जायेगी। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात ऊधमसिंहनगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी यातायात रूद्रपुर, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पन्तनगर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज व निरीक्षक यातायात / सी०पी०यू० एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।