उत्तराखंडखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़रूद्रपुर
ऊधम सिंह नगर में तैनात पुलिस ऑफिसर मुकेश पॉल ने कोलंबिया अमेरिका में मचाया धमाल,लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024 में वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया उत्तराखंड पुलिस का मान
Police officer Mukesh Paul posted in Udham Singh Nagar created a stir in Columbia, America, increased the prestige of Uttarakhand Police by winning gold medal in weight lifting in Latin American Games 2024
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
रुद्रपुर…लैटिन अमेरिकन गेम्स 2024 कोलंबिया में आयोजित 17 से 23 नवंबर तक भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तराखंड पुलिस के जनपद ऊधम सिंह नगर में तैनात ऑफिसर मुकेश पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिला करके अमेरिका कोलंबिया की धरती पर भारतीय राष्ट्रीय गान के साथ पूरे विश्व में भारत की सोने की चमक फैला दी। पूरे विश्व के लिफ्टो की लिफ्टिंग के आधार पर मुकेश पॉल को स्ट्रांग मैन ऑफ़ वर्ल्ड के प्रथम रनर अप के खिताब से भी नवाजा गया। जो कि भारतीय इतिहास में यह कारनामा करने वाले अकेले भारतीय पुलिस ऑफिसर बन गए हैं। सभी लोग उनके भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।