अयोध्याआगराआजमगढ़उत्तर प्रदेशऔरैयाकानपुरखेरीगोरखपुरपीलीभीतप्रतापगढ़प्रयागराजफिरोजाबादबस्तीबागपतब्रेकिंग न्यूज़मथुरामैनपुरीलखनऊलखीमपुर खीरीवाराणसीसंतकबीर नगरसिद्धार्थनगरसोनभद्रहरदोई

भाजपा कार्यालय सिविल लाइंस पर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में उपचुनाव पर 7 सीटों पर विजय होने पर पार्टी कार्यालय पर मिष्ठान और आतिशबाजी कर जीत का मनाया जश्न 

BJP celebrated the victory by distributing sweets and bursting crackers at the party office at Civil Lines after winning 7 seats in the by-elections in Maharashtra and Uttar Pradesh.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर 

बरेली…भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस पर महानगर द्वारा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी भाजपा उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी एवं प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री भूपेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में सफल योजना रचना एवं विधानसभा उपचुनाव में लगे भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओ की मेहनत के कारण विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में 7 सीटों पर ऐतिहासिक विजय मिलने पर पार्टी के प्रत्येक एक-एक कार्यकर्ता को बधाई दी और पार्टी कार्यालय पर आतिशबाजी और मिष्ठान का वितरण किया गया इस मौके पर सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत है और यह प्रत्येक एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत कर नतीजा आप लोगों के सामने है और उन्होंने सभी को बधाई दी महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने सभी को बधाई दी इस मौके पर प्रमुख रूप से सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला अध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, गुलशन आनंद, उमेश कठेरिया, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ तृप्ति गुप्ता, प्रभु दयाल लोधी, देवेंद्र जोशी, विष्णु शर्मा, बंटी ठाकुर, अरुण कश्यप सोमपाल शर्मा, जेपीएस पाल, अमरीश कठेरिया, सूर्यकांत मौर्य,डॉ विनोद पागरानी, राजकिशोर कश्यप, संजीव शर्मा,मोहित तिवारी, राजीव कश्यप, कन्हैया राजपूत, गौरव गुप्ता, विपिन भास्कर, जयदीप चौधरी, सौरभ, रुद्रकांत अवस्थी सहित सभी महानगर पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी और मोचौ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button