मेडिकल कॉलेज में 24 करोड़ की लागत से 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक( सीसीबी) का विधायक शिव अरोरा ने किया भूमि पूजन,विधायक बोले स्वास्थ्य के क्षेत्र क्रिटिकल केयर ब्लॉक की भूमिका होंगी महत्वपूर्ण
MLA Shiv Arora performed the Bhoomi Pujan of the 50-bed Critical Care Block (CCB) at the cost of 24 crores in the Medical College, the MLA said that the role of the Critical Care Block will be important in the field of health
रुद्रपुर। आज रुद्रपुर क्षेत्र में स्वस्थ के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि की आधारशिला मेडिकल कॉलेज में विधायक शिव अरोरा ने रखी, आपको बता दे मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल के पीछे परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लाक के निर्माण कार्य का विधायक शिव अरोरा ने भूमि पूजन पूर्ण विधि विधान से किया, विधायक शिव अरोरा ने मेडिकल कॉलेज परिसर में भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान कहा रुद्रपुर क्षेत्र के लिये यह मील का पत्थर सबित होने जा रहा है यह क्रिटिकल केयर यूनिट जिसकी क्षमता 50 बेड की होंगी और जो 24 करोड़ की लागत से अगले 6 महीने में बनकर तैयार होगा जो अत्यधिक सुविधाओं से पूर्ण जिसमे हर प्रकार के गंभीर इलाज एक्सीडेंट, महिला प्रसव, बच्चों के इलाज से लेकर सभी सुविधा होंगी जिसमे MRI, CT, ICU, HDU, एक्सरे, सोनोग्राफी, एंडोस्कोपी, ईसीजी, ईको डायलिसिस जैसी इलाज की लगभग सभी सुविधा इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक में रहने वाली जो 4249 स्क्वायर एरिये में बनेगा जिसमे 6 मंजिल होंगी, 2 ऑपरेशन थिएटर, वही गंभीर इलाज हेतु होने वाली सभी सुविधा से यह पूर्ण होगा।
विधायक शिव अरोरा बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे सांसद अजय भट्ट के विशेष प्रयास रहे सभी का आभार जताते है यह क्रिटिकल केयर यूनिट स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बहुत उपयोगी साबित होने जा रही, विधायक शिव बोले जिला अस्पताल एक जो रेफर सेंटर बन गया था अब रेफर दर में कमी आयेगी, हम अगले डेढ़ साल में मेडिकल कॉलेज की कक्षा प्रारम्भ करने जा रहे है यह क्रिटिकल केयर मेडिकल कॉलेज का हिस्सा है और मेडिकल कॉलेज के अस्तित्व में आते ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन नजर आएंगे, साथ ही किच्छा में बनने वाले एम्स सैटेलाइट यूनिट का भी बहुत बढ़ा लाभ मिलेगा, इस भूमि पूजन के अवसर पर विधायक शिव अरोरा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों मेडिकल कॉलेज की टीम को शुभकामनायें दी ,
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ के एस शाही, जिला अस्पताल पीएमएस के के अग्रवाल, गुरप्रीत मिश्रा, शालनी बोरा, माहि सकलानी, मयंक कक्कड़, राधेश शर्मा, राजेंद्र राठौर, विकास अग्रवाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।