उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
वीपी सिक्स व्यायाम के साथ शुरु हुआ गाइड शिविर का दूसरा दिन
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
बभनान। बीपी सिक्स व्यायाम के साथ गाइड प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बभनान में चल रहे गाइड शिविर के दूसरे दिन सर्व प्रथम शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्काउटिंग गाइडिंग में किये जाने वाले वीपी सिक्स का प्रतिभागियों ने अभ्यास किया, आपदा के समय, बिना बर्तन के भोजन बनाना सीखा, टेंट बनाया सीखा, प्राथमिक सहायता, स्ट्रेचर आदि बनाये जाने के बारे में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन शशि गौड़ के पर्यवेक्षण में जानकारी प्राप्त कर अभ्यास किया, वार्डन संगीता प्रजापति सुमन रानी, शशि गोंड, माला मिश्रा, पूनम कुमारी, राम औतार, पूनम आदि की सहभागिता रही।