देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

वंदे भारत पार्क जनता को किया समर्पित

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

अर्पण सेवा संस्थान द्वारा निर्मित रेलवे स्टेशन बालोतरा के पास सिन्जेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सी एस आर के तहत सार्वजनिक बंदे भारत पार्क चार दिवारी फेंसिंग झूले रोड लाइट सहित निर्माण कराया गया है जिसका उद्घाटन श्रीमान कैलाश चौधरी पूर्व सांसद बाड़मेर जैसलमेर में पूर्व केंद्रीय कृषि एवम किसान कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार व नगर परिषद सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन के कर कमल द्वारा पट्टी का अनावरण व फिता काटकर किया गया व आज से वंदे भारत पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया गया उद्घाटन समारोह कार्यक्रम मे श्रीमान बाबू सिंह जी राजगुरु जिला अध्यक्ष भाजपा बालोतरा श्रीमान नाथा राम स्टेशन मास्टर उत्तर पश्चिम रेलवे बालोतरा, श्री अशोक विश्नोई sdm बालोतरा, श्रीमती मलिक वर्मा,श्री जगदीशा सीएसआर हेड सिंजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,श्री राजेश जैन कोषाध्यक्ष अर्पण सेवा संस्थान प्रोग्राम मैनेजर महावीर शर्मा ,परियोजना अभियंता हस्तीमल तथा संदीप चौधरी सहित प्रमुख नागरिकों की उपस्थिति में वंदे भारत पार्क का उद्घाटन किया गया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button