खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानराज्य

भिवाड़ी के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का हुआ अंडर 16 राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी में सिलेक्शन

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी के सैदपुर गांव के सागर कुमार पुत्र श्री थावर सिंह का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 16 टूर्नामेंट राजस्थान चैलेंजर ट्रॉफी 2024 25 में जिला अलवर की क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होने पर एवं हिल व्यू गार्डन सोसायटी की आरुषि पांडे पुत्री श्री कृष्ण कुमार पांडे की अंडर 15 गर्ल्स चैलेंज ट्रॉफी में सिलेक्शन होने के बाद भिवाड़ी के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर आज अकादमी के बच्चों के कोच अरविंद यादव ने मिठाइयां बांटी। क्रिकेट खिलाड़ी सागर कुमार पिछले 7 वर्षों से एवं आरुषि पांडे पिछले 4 वर्षों से एसएस क्रिकेट अकादमी और डीसीए क्रिकेट अकादमी के कोच अरविंद यादव एवं प्रियतोश कुमार से क्रिकेट के गुर सीख रहे थे। इस अवसर पर कोच अरविंद यादव ने बताया कि सागर और आरुषि शुरू से ही दोनों मेहनती और लग्नशील रहे हैं, उन्होंने बड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। सागर कुमार एक फास्ट बॉलर और आरुषि पांडे ने बल्लेबाज के रूप में जिला अलवर की क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। इस मौके पर अकादमी के स्टाफ एवं बच्चों और भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी ने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और दोनों को बधाई देते हुए कहा है की सागर कुमार और आरुषि पांडे दोनों ही क्रिकेट में भिवाड़ी का नाम रोशन करेंगे ऐसी हम भगवान से प्रार्थना करते हैं।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button