उत्तर प्रदेशखेलबस्तीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षा

एस एस आर जे एम एजुकेशन एकेडमी में आयोजित हुआ बाल मेला बच्चों ने शानदार अपने प्रतिभा का दिखाया जौहर

चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ

संवाददाता विकास तिवारी बस्ती

 

बस्ती। मंडल मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एस एस आर जे एम एजुकेशन एकेडमी में ‘भव्य बाल मेले’ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 वीं तक के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एकेडमी । कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में एस एस आर जे एम एजुकेशन एकेडमी की प्रबंधक विकास तिवारी रहे। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत एस एस आर जे एम एजुकेशन एकेडमी की को सम्मानित किया।

इसके बाद बाल मेला प्रदर्शनी का सभी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। एस एस आर जे एम एजुकेशन एकेडमी में आयोजित बाल मेले आकर्षण स्टाल पर लगे स्वादिष्ट व्यंजन व में लगे हुए

 एकेडमी परिसर में आयोजित बाल मेले को देख आये हुए अतिथियों ने इसकी जमकर प्रशंसा करते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।

एकेडमी के कार्यकारी निदेशक सचिन कुमार कसौधन और प्रबंध निदेशिका विकास तिवारी के साथ एकेडमी में बतौर मुख्यातिथि राघवेंद्र जी एवं रेखा त्रिपाठी ने बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल को देखा और उसकी जमकर सराहना की, एकेडमी के प्रबंध विकास तिवारी ने खुश होकर सभी बच्चो को सराहना करते हुए पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढाया। बाल मेले के अवसर पर सचिन कुमार कसौधन ने कहा कि जिस तरीके से एस एस आर जे एम एजुकेशन एकेडमी के छात्र छात्राओं ने कम समय में बेहतर प्रस्तुति करते हुए अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है, उसे देख ये लगता है कि बच्चे आगे चलकर देश को आगे बढ़ाने में अपनी एक अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कृष्ण चन्द्र शुक्ल जीत ने किया,

कार्यक्रम में वैष्णवी त्रिपाठी , शिवानी,पायल, श्रद्धा अनुपम ,साधना ,अमन ,शुभम ,किरण ,लक्ष्मी ,पलक सहित प्रीति रेखा लक्ष्मी श्वेता लक्ष्मी साधना अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button