उत्तर प्रदेशखेलबस्तीब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षा
खुशी की गुलाब टोली टेंट पिचिंग में अव्वल रही
ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन बस्ती
छावनी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देशन में,महानिदेशक स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के मंशा के मुताबिक कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बालिकाओं को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में चल रहे गाइड शिविर में प्रतिभागियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विक्रमजोत में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन इन्दु कनौजिया के पर्यवेक्षण में टेंट पिचिंग प्रतियोगिता में खुशी की गुलाब टोली प्रथम, गरिमा की गेंदा टोली रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, अर्पिता की कनेर टोली बिना बर्तन भोजन बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम, रीतिमा की गुड़हल टोली दूसरे स्थान पर रही, वार्डेन विनीता पाण्डेय, नीलम कुमारी, सरिता पटेल, इन्दू कन्नौजिया, पूजा राठौर, संगीता तिवारी, प्रियंका सिंह, नीरज सिंह, सुमन सिंह, जगन्नाथ सोनी आदि की सहभागिता रही।