बालोतरा, 12 नवंबर। राजस्थान सरकार द्वारा जिले में निवेशकों को आकर्षित करने एवं इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए राइजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में 9, 10 और 11 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से उद्यमियों, निवेशकों, कुशल हस्त शिल्पियों एवं निर्यातकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लघु उद्योग भारती बालोतरा के द्वारा 13 नवंबर को प्रातः 11 से 01 बजे विशेष कार्यशाला का आयोजन अपने नवीन कार्यालय भवन, अंबे वैली, बालोतरा में किया जा रहा है।
शांतिलाल बालड़ ने कहा कि यह सुदूर क्षेत्रों में बसे उद्यमियों और निवेशकों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ने का एवं नवीन तकनीकों को जानने का अच्छा अवसर है। कार्यशाला का उद्देश्य अधिक से अधिक उद्यमियों और निवेशकों को इस समिट में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित करना एवं संगठन के माध्यम से उद्यमियों की अपेक्षाओं सुझावों को सरकार तक पहुंचना है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य ने बताया कि जिले से लगभग 150 उद्यमियों, निवेशकों,निर्यातकों एवं व्यवसाईयों को जयपुर सम्मेलन में ले जाने के लिए परिवहन सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। ऐसे में जो उद्यमी सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे कार्यालय में संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।
इसी संदर्भ में पंजीयन हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में बालोतरा में किया जा रहा है। कार्यशाला में लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष शांतिलाल बालड़, जिलाध्यक्ष विनोद सिंघवी सहित रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार एवं निवेशक शामिल होंगे।