मल्लीताल पुलिस ने 03 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Mallital police arrested a person with 03 boxes of illegal liquor
ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
मल्लीताल…वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध रूप से नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दौराने चैकिंग दिनांक 11/11/2024 को अण्डा मार्केट के पास 01 व्यक्ति को 36 बोतल अवैध देशी मसालेदार शराब माल्टा मार्का के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
हरीश चन्द्र बुधलाकोटी पुत्र स्व. लक्ष्मी दत्त निवासी ग्राम बगड मल्ला पोस्ट पंगूट तहसील व जिला नैनीताल उम्र-56 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः-*
36 बोतल अवैध देशी मसालेदार शराब माल्टा मार्का
*गिरफ्तारी टीमः-*
01-उपनिरीक्षक दीपक सिंह कार्की
02-कानि 26 नापु० वीरेन्द्र कुमार गोले
03-एचजी भूपेन्द्र प्रकाश