उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा

मास्टर से प्रमुख प्रतिनिधि बने भोला को स्कूल न जाने की बीएसए की खुली छूट

एक पार्टी विशेष के एजेन्ट के रूप में काम कर रहे जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

       बस्ती संवाददाता – शासन भले ही शिक्षा हेतु लाख जुगत करे लेकिन जुगाड़ी उसका तोड़ निकाल ही लेते हैं । ऐसा ही एक मामला जनपद के कप्तानगंज विकास खण्ड में प्रकाश में आया है जहाँ के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद जो कि पेशे से शिक्षक हैं इनको बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय न जाने की खुली छूट प्रदान की गयी ।

          सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कप्तानगंज के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं जो विद्यालय नहीं जाते हैं अथवा हस्ताक्षर बनाने ही जाते हैं बाकी समय उद्घाटन , शिलान्यास , श्रद्धान्जलि व पुष्पान्जलि में ही अधिकारियों के बगल ही बैठकर उन्ही की ही छाती पर मूँग दलते हुए व्यस्त रहते हैं। महाशय के बारे में चौंकाने वाली एक और दिलचस्प बात है वह यह है कि अभी तक ये बेसिक शिक्षा की किसी भी जांच में पकड़े नही गए और पकड़े भी कैसे जाएंगे क्योंकि बेसिक शिक्षा के जिम्मेदारों व प्रमुख प्रतिनिधि के बीच जो प्रीपेड सेटलमेंट चल रहा है। बेसिक शिक्षा के जिम्मेदार ही अपनी जेब गरम करने की मंशा से सेटलमेंट में व्यस्त हैं और जिम्मेदारी का ठीकरा शिक्षकों के ऊपर फोड़ा जा रहा है । वैसे ब्लाक प्रमुख कप्तानगंज व उनके पति / प्रतिनिधि भोला निषाद का काला चिट्ठा खोलने हेतु पूर्व ब्लाक प्रमुख व समाज सेवी राम शंकर यादव लगे हैं मामला लोकायुक्त कार्यालय में दस्तक दे चुका है जल्द ही परिणाम भी सामने होंगे।

 

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button