LIVE TVउत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान नें दीपावली प्रकाश पर्व मानाने को गरीब परिवारों को वितरण किया दीपवाली मानाने का सामान

Rashtriya Manav Seva Sansthan distributed Diwali celebration material to poor families to celebrate Diwali, the festival of lights

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर 

बरेली किला छावनी…राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान नें बरेली स्थित मोहल्ला किला छावनी में दीपावली के त्यौहार के मौके पर गरीब असमर्थ बेसहारा परिवारों को दीपावली मानाने को दिवाली के दिए, तेल, रुई, खींले,बतासे, खिलौने, बिजली की झालर, कपडे, साडी, मिठाई का डिब्बा,आदि सामान देकर गरीब परिवारों के सदस्यों का हौसला बढ़ाया किला छावनी में एक ऐसी परिवार जिसमें वरिष्ठ नागरिक महिला जिनका नाम शीला है को दिवाली मानाने के लिए प्रकाश दीप उत्सव दीपावली की सामग्री दी गई जो महिला विचारी घरों में चौका बर्तन करके अपना जीवन पार्जन करती है उनको संस्थान द्वारा सामग्री पा कर बहुत ख़ुशी उत्पन्न हुई उनका चेहरा खिल उठा और आगे के परिवारों में कमलेश और शकुंतला को भी राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल द्वारा उनके घर जाकर दीप उत्सव सामग्री दी गई इस मौके पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु सक्सेना नें देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया की संस्थान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव सेवा हर घर दिवाली कार्यक्रम करके गरीबों के मनोबल को ध्यान में रखकर उनकी सेवा कर रहा है राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल नें भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान का उद्देश्य मानव सेवा करना है दिवाली होली या अन्य त्यौहार पर भी संस्थान के पदाधिकारी गरीब बस्तियों में जाकर उनके त्यौहारो को मानाने में सहयोग करता आया है और सहयोग कर रहा है कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु सक्सेना,राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरि बाबू खंडेलवाल चीनी वाले, संरक्षक जे. आर गुप्ता, संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, पूजा पाल, नागेंद्र सिंह, बबली गुप्ता, अनीता पाल, कमलेश, शीला शकुंतला आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Rampal singh Dhangar

Beuro Chief Basti times 24 news Mo...8006770666 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button