चोरगलिया पुलिस ने मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहे 02 व्यक्तियों को 395 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
Chorgalia police arrested 02 persons smuggling liquor on a motorcycle with 395 pouches of illegal liquor

ब्यूरो रिपोर्ट… अनीता पाल
चोरगलिया…प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में 395 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
दिनांक 16-10-24 को थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र मंटू सिंह व बलदेव सिंह के कब्जे से कुल 395 पाउच कच्ची शराब बरामद कर उक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60(1)/ 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल संख्या UK06AN 36480 को सीज किया गया है।
*गिरफ्तारी-*
मंटू सिंह पुत्र अमरजीत सिंह उम्र 22 वर्ष व बलदेव सिंह पुत्र रेशम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ढोराडाम नजीबाबाद थाना किच्छा
*बरामदगी- 395 पाउच कच्ची शराब*
*पुलिस टीम-*
1- SI बलवीर सिंह
2-का0 भारत भूषण
3-RC धनी चंद